आज से मांगलिक कार्य होगें शुरू

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

राजस्थान। आज 14 अप्रैल को तड़के 3.21 पर ग्रहों के राजा सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश कर गए जिसके चलते मलमास समाप्त हो गया और अब विवाह समेत सभी तरह के मांगलिक कार्य फिर से शुरू होगें आपको बतादे की पिछले एक महीने से मलमास के कारण बाजारों में विवाह से संबंधित खरीददारी पर विराम लगा हुआ था।लेकिन अब,विवाह,गृह प्रवेश,गृहारंभ,यज्ञोपवीत,नये प्रतिष्ठान की शुरुआत जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।अब बैंड-बाजा,मैरिज हॉल,ज्वेलरी शॉप,कैटरिंग,फोटोग्राफर, ऑटोमोबाइल,माला विक्रेताओं,पंडित जी इस पूरे सेक्टर में फुल बुकिंग की चालू हो गई है।इस बार अप्रैल से जून तक मांगलिक कार्यों की भरमार रहेगी।अप्रैल में आज पहला सावा सात रेखीय होगा।इन दो महिनों में 5 अबूझ रहेंगे।जिनमें 30 अप्रैल आखा तीज,5 मई जानकी नवमी,12 मई वैशाखी पूर्णिमा पीपल पूर्णिमा ,5जून गंगा दशमी और 4 जुलाई भड़ल्या नवमी का अबूझ मुहूर्त रहेगा।6 जुलाई को देव शयनी एकादशी का अबूझ मुहूर्त होगा इसके साथ ही देवता शयन को चले जाएंगे और मांगलिक कार्यों पर पुन:विराम लग जाएगा।इसके बाद मांगलिक कार्यों का दूसरा चरण देव प्रबोधिनी एकादशी यानी देवउठनी एकादशी के बाद फिर से शुरू होगा।अप्रैल में विवाह के मुहूर्त 14,16,18,19,20,21,25,29,30 मई1,5,6,7,8, 13,1517,24,28 जून1,2,4,7,8,9,10 इसके बाद 14 जून को गुरु अस्त हो जाएंगे।