अम्बेडकर जयंती पर पृथ्वीराज खटीक ने की 10वीं मैराथन
माँ के नाम दिया संदेश
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। माँ शब्द अपने आप में परिपूर्ण हैं, दुनिया में हम चाहे कितने भी रिश्ते क्यूँ न बना ले, लेकिन माँ के बिना हमारा जीवन अधुरा का अधुरा ही होता है। हाल ही में दिवंगत हुई अपनी माता को समर्पित करते हुए पृथ्वीराज खटीक ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर 10वीं मैराथन दौड़ लगाई और माँ के नाम संदेश दिया।
सोमवार 14 अप्रेल को पृथ्वीराज खटीक ने माँ के नाम का टी-शर्ट पहने हाथ में तिरंगा लिये प्रातः 6ः30 बजे झाँतला माता से अपनी मैराथन प्रारम्भ की। मैराथन को जनप्रतिनिधि प्रमोद सिसोदिया एवं उमेश त्रिपाठी ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान 70 वर्षीय सुरेश शर्मा, एएसआई कालुराम, राकेश माली, विरेन्द्र सिंह, दिनेश गुर्जर, कल्याण सिंह, चक्षु शर्मा, फतहलाल, गोटू अली, पंकज मीणा, आदित्यराज चावला, गौरवराज चावला, साहिल घारू ने भी दौड़ लगाई। 55 मिनिट में अपनी दौड़ पूरी करते हुए पृथ्वीराज किला रोड़ स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पहुँचे जहाँ उन्होंने बाबा साहेब को माल्यार्पण कर नमन किया। इसके पश्चात् अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुरेश खोईवाल, हंसराज सालवी व उनकी टीम ने पृथ्वीराज सहित मैराथन टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
