Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
चित्तौड़गढ़। मंडफिया सांवलिया जी में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बोधिसत्व विश्व रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की 134 जन्म जयंती अंबेडकर सर्किल आवरीमाता चौराहा पर कालू लाल हरिजन ने जुलूस को नीला झंडा दिखाकर रवाना किया जुलूस कबूतर खाने होते हुए मीरा चौक रेगर मोहल्ला घाटी पर होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंचकर आम सभा में तब्दील हुआ कार्यक्रम शुरुआत में अतिथियों ने बाबा साहब की तस्वीर पर गुलाब का हार पहना कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की अध्यक्षता मंडफिया सरपंच शमीम बानो सरपंच मुख्य अतिथि गोकुल रेगर विशिष्ट अतिथि आजाद हुसैन,मनोहर जैन, फारूक मोहम्मद, एडवोकेट शाहिद हुसैन, मंडफिया थाने से शंकर सिंह हेड ,नारायण सालवी,कालू लाल हरिजन, वर्दीचंद खटीक, एडवोकेट उमेश आगल, वार्ड पंच कालू रेगर, ओम खटीक, अतिथियों का स्वागत आयोजक रामचंद्र रैगर मदन खटीक, बालू नायक मोखमपुरा, रमेश खटीक सरपंच का महिला विंग पूजा नायक मोखमपुरा द्वारा पंचशील पट्टके से किया गया स्वागत। अध्यक्षता कर रहे सरपंच ने कहा कि अंबेडकर महिलाओं के मसीहा है और अंबेडकर सर्किल मंडफिया के लिए ग्राम पंचायत द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है। जैसे ही मंदिर मंडल अध्यक्ष का नया बोर्ड गठन होगा उनसे मांग कर जल्दी अंबेडकर सर्किल का निर्माण कर मूर्ति स्थापित करेंगे।
एडवोकेट शाहिद हुसैन डॉ बाबा साहब के विचारधारा और कानून में कोर्ट पुलिस आमजन के नियम कानून से अवगत कराया मुख्य अतिथि गोकुल बागोरिया ने सभी को समानता व एक मंच पर आने का आवाहन किया।
बालू नायक मोखमपुरा,ने बताया कि संविधान ओर बाबा साहब के विचारों को पढ़ कर उनको अपने जीवन में उतरना चाहिए कार्यक्रम के समापन पर डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम का केक काटकर सबको मिठाई वितरण की । कार्यक्रम में महिला विंग पूजा नायक,आराध्या नायक,इंद्रा रैगर,आरव नायक बाबूलाल रेगर, राजू नायक,नरेश रेगर, कन्हैयालाल मेघवाल, कन्हैयालाल खटीक, कैलाश रैगर, आशुतोष बागोरिया, मोहनलाल रेगर, गोविंद बागोरिया, फारूक मोहम्मद वकील, लोकेश मेघवाल, राजू रैगर, नारायण रैगर,कालू मेघवाल,भीमनगर, सोहनलाल मेघवाल, मिट्ठू मेघवाल, शंभू हरिजन, लाल खटीक, मदन रेगर, मांगीलाल मेघवाल उदयलाल हरिजन, चिराग जीनगर, मेवालाल खटीक, मंच संचालन बालू नायक मोखमपुरा ने किया आभार व्यक्त रामचंद्र रैगर किया ओर आमजन व ग्रामीण मौजूद रहे।
बालू नायक मोखमपुरा
सामाजिक कार्यकर्ता
9950840815
