दो साल से फरार कपासन थाने का टॉप टेन पंद्रह हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

Voice of Pratapgarh News✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। कनेरा थाना पुलिस ने दो साल पहले मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान फरार हुए कपासन थाने के टॉप टेन वांछित अपराधी सुरेश पिता बंशीलाल धाकड निवासी कोचवा थाना कनेरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पंद्रह हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान फरार हुए जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिह एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपर विजन में थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में थाना कपासन के एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधी सुरेश पिता बंशीलाल धाकड निवासी कोचवा थाना कनेरा की तलाश हेतु थाना हाजा से टीम गठित की जाकर थानाधिकारी महेन्द्र सिह के द्वारा आसुचना संकलित कर मुखबीर मामुर किये गये। दौराने तलाश विश्वसनीय मुखबीर के द्वारा थानाधिकारी कनेरा को सुचना मिली की आरोपी सुरेश धाकड अपने खेत पर आया हुआ है। जिस पर थानाधिकारी कनेरा के नेतृत्व में आरोपी के खेत पर दबिश दी गई तो पुलिस जाब्ता को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा देकर पकडा, जिसको नाम पता पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही देने पर आरोपी से कडाई से पुछताछ करने पर अपना नाम सुरेशचन्द्र पिता बंशीलाल धाकड उम्र 44 साल निवासी कोचवा थाना कनेरा होना बताया। जिसको बाद पुछताछ के प्रकरण हाजा मे गिरफतार किया जाकर पुछताछ की जा रही है। अभियुक्त थाना राशमी के एनडीपीएस के प्रकरण मे भी वांछित होकर करीब दो साल से फरार है। अभियुक्त थाना कपासन का टॉप टेन अपराधी होकर अभियुक्त की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पंद्रह हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा है।