सिंगोली कस्बे के विरोध में श्री महावीर जैन मंडल ने सौंपा ज्ञापन
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। समग्र जैन समाज की संस्था श्री महावीर जैन मंडल ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजन लाल शर्मा के नाम पर ज्ञापन दिया। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली कस्बे से 7 किलोमीटर दूर ग्राम कछाला में एक दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक घटना सामने आई है। जिसके संदर्भ में समग्र जैन समाज की अग्रणी संस्थान श्री महावीर जैन मंडल संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा अध्यक्ष राजेंद्र दोशी, महासचिव सोहन पोखरना, कोषाध्यक्ष नवीन पटवारी, जैन प्रोफेशनल फोरम मुख्य संयोजक डॉ. अरविंद सांखला, संरक्षक- किरण डांगी, सुरेश लोढ़ा, सांवर मल बोलिया, चांदमल बोकड़िया, वरिष्ठ समाज जन-महेंद्र टोंगिया, डॉ. आर एल मारू, नेमीचंद अग्रवाल, बलवंत सिंह सिसौदिया, हर्ष कुमार जैन, मनोहर लाल सिसौदिया, नवनीत मोदी, अशोक सेठिया,सुधीर जैन, राजेश सेठिया, अमित नाहर, चन्द्र प्रकाश प्रदीप बाबेल, मधु मथा, प्रियंका जैन, रेखा चंडालिया, गुणमाला जैन, माया चंडालिया सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।
अध्यक्ष राजेन्द्र दोशी ने कहा कि हनुमान मंदिर में रुके तीन जैन मुनियों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। ये वही संत हैं, जो तप, त्याग और अहिंसा के मार्ग पर चलकर समाज को शांति और करुणा का संदेश देते हैं।
महासचिव सोहन पोखरना ने कहा कि इन मुनियों का दोष क्या था? ना उन्होंने किसी को नुकसान पहुँचाया, ना किसी से कुछ माँगा। वे तो केवल आत्मकल्याण की साधना में लीन थे। फिर भी उन पर चित्तौड़गढ़ निवासी 6 आरोपियो द्वारा हमला किया गया। किसी धार्मिक स्थल में रुके हुए मुनियों पर हिंसा होना हमारी संस्कृति और सहिष्णुता पर एक काला धब्बा है। कोषाध्यक्ष नवीन पटवारी ने बताया कि इस जघन्य कृत्य के विरोध में स्थानीय जैन समाज ने अपना आक्रोश और पीड़ा प्रकट की। समाज ने दिखाया कि वह चुप नहीं बैठेगा जब उसके संतों पर अत्याचार होगा। हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम ऐसी घटनाओं का विरोध करें, समाज में जागरूकता फैलाएँ और यह सुनिश्चित करें कि फिर कभी किसी संत, किसी निर्दोष पर ऐसा अत्याचार न हो।
