नोहरे से 3 क्विटल 5 किलोग्राम अवैध ड़ोड़ाचुरा जब्त

सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस की कार्यवाही

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए नोहरे में बने कमरे से 03 क्विंटल 5 किलो 330 ग्राम अवैध डोड़ाचुरा जब्त किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धर पकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक निम्बाहेडा बद्री लाल राव के सुपरविजन मे संजय शर्मा थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा द्वारा गठित टीम एसआई सुरेश चन्द्र, एएसआई प्रहलादसिंह ,कानि. जीवनलाल, अनिल , सुर्यभान सिंह द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम मांगरोल में स्थित राजेश पिता रामनारायण जाट निवासी मांगरोल के नोहरे मे बने कमरे से कार्यवाही करते हुये कुल 305 किलो 330 ग्राम अवैध अफिम डोडा चूरा जप्त किया जो अवैध अफिम डोडा चूरा 15 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा हुआ था। पुलिस मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही हेतू राजेश जाट के नोहरे पर पंहुंची तब नोहरे से राजेश जाट व उसके अन्य दो साथी मोके से नोहरे के बाहर खडी स्कार्पियो गाडी से फरार हो गये। जिनकी धर पकड हेतु काफी प्रयास किया मगर हाथ नही आये। मोके पर नोहरे के अन्दर दो मोटर साईकिले खडी थी जो की अवैध अफिम डोडा चूरा की खरीद फरोक्त मे उपयोग मे लिये जाने से मोटर साईकिलो को भी जप्त किया गया। राजेश जाट व उसके साथियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।