थार जीप से 221 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश 
चित्तौड़गढ़। डीएसटी टीम व बेगू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए 221.670 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित थार जीप को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला डीएसटी टीम व थाना बेगू द्वारा सयुक्त नाकाबन्दी सादलपुर मे की। दौरान नाकाबन्दी काटून्दा की तरफ से एक ब्लैक रंग की थार जीप सरहद सादलपुर की तरफ आयी। पुलिस जाप्ता के द्वारा रूकने का ईशारा किया गया तो थार जीप चालक ने जीप को नही रोक कर भगाकर ले गया। जिस पर पुलिस जाप्ता के द्वारा पीछा किया जाकर स्टॉप स्टिक से थार जीप का टायर पिंचर कर जीप को रोका गया। जीप मे सवार व्यक्तियो के द्वारा थार जीप की लाईट बन्द कर थार जीप का चालक व चालक सीट के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अन्धेरा का फायदा उठाकर थार जीप को छोड़कर भाग गये। जिसकी खेतो व आस पास जंगल मे काफी तलाश की गई मगर अंधेरा व सुनसान जगह होने से उक्त भागे हुये थार जीप चालक व थार जीप चालक का साथी का कोई पता नही चला। थार जीप की नियमानुसार तलाशी ली तो गाड़ी में 11 कट्टों में भरा हुआ कुल 221.670 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने थार जीप के चालक व चालक का साथी की आस-पास तलाश की, किंतु कोई जानकारी नहीं मिल पायी। पुलिस ने नियमानुसार थार जीप व अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर लिया है। पुलिस थाना बेगू पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।