पीला पंजा चला कर नगर परिषद का लगाया बोर्ड
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। उपखंड में पुलिस थाना के पास में विवादित बेस कीमती जगह के मामले में पूर्व अध्यक्ष दिनेश मिश्रा के नाम पट्टा प्रकरण को लेकर नगर परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को सभापति पिंकी चतुर्वेदी की अध्यक्षता में नगर परिषद के सभागार में आयोजित हुई जिसमें डीएलबी द्वारा दिए गए आदेशों की अनुपालन में नगर परिषद बोर्ड की बैठक में पूर्व अध्यक्ष दिनेश मिश्रा के नाम जारी किए गए पट्टा प्रकरण पर पुनर्विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से पट्टा निरस्त करने का फैसला लिया गया। इस मौके पर नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी, उपसभापति संतोष स्वामी सहित नगर परिषद के समस्त पार्षद गण मौजूद थे। बैठक समाप्ति के बाद नगर परिषद EO नवरत्न शर्मा मय शासन प्रशासन के साथ बुलडोजर लेकर उक्त विवादित जमीन पर पहुंचे जिससे शहर में हड़कंप मच गया ।जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कर नगर परिषद लालसोट का बोर्ड लगाया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।
याचिका दाखिल करने वाले भानु प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि लालसोट की जनता के साथ न्याय हुआ है । पूर्व अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने एडीजे कोर्ट में एक अपील दावा इस निर्णय के खिलाफ पेश किया था, जिसे एडीजे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया। उसके बाद मिश्रा ने पत्नी रक्षा मिश्रा के अध्यक्ष पद पर होने का लाभ उठाते हुए फर्जी दस्तावेजों के साथ सरकारी जमीन का पट्टा अपने नाम बनवा लिया था। यह जमीन आज भी राजस्व कार्ड में सरकारी जमीन के रूप में दर्ज है। यह जीत जनता की है।
अधिशासी अधिकारी नवरतन शर्मा ने बताया की उक्त विवादित जमीन के प्रकरण में डीएलबी द्वारा 24 मार्च 2025 को नगर परिषद को पट्टा प्रकरण पर फिर से सुनवाई करने के लिए आदेश जारी किए गए थे। उनके पालन में बैठक में सभापति, उपसभापति एवं पार्षद गणों के की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पट्टा निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने बताया कि 63 साल से चल रहे विभिन्न स्तर पर मुकदमो एवं कानूनी प्रक्रियाओं के बीच से गुजर रहे विवादित जमीन के प्रकरण में आज लालसोट की जनता की जमीन लालसोट की जनता को मिल ही गई ।इसके लिए उन्होंने शहर की जनता को शुभकामनाएं दी ।
