डोबवाल गौत्र के महान क्रांतिकारी योद्धा हड़पा डोबवाल की मूर्ति का किया अनावरण
लालसोट विधायक रामबिलास डूंगरपुर ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कि कामना
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा।उपखंड के राहुवास तहसील क्षेत्र के लाहड़ीकाबास डोब में सोमवार को विधि-विधान से खलकाई माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। उसके साथ ही मन्दिर परिसर में चल रहा नव दिवसीय एकादश यज्ञ का समापन भी हुआ। खलकाई माता मंदिर परिसर में मीणा समाज के डोबवाल गौत्र के पूर्वज हड़प्पा डोबवाल की मूर्ति का अनावरण किया गया। इससे पूर्व डोबवाल गौत्र की वंशावली पढ़कर सुनाई गई जिसमें जागा वंशावली के अनुसार खलकाई माता की स्थापना सत्र 1247 ईंसी में की गई थी ।
इस अवसर पर वंशावली को इंन्दावा,नयावास ,डिगो,गोल,लाहड़ीकाबास के जागीरदारों के द्वारा पढ़ कर पंच पटेलों को सुनाई गई। खलकाई माता मंदिर परिसर में मीणा समाज के डोबवाल गौत्र के पूर्वज महान क्रांतिकारी योद्धा हड़पा डोबवाल की मूर्ति का अनावरण लालसोट विधायक रामविलास मीणा जगद्गुरु नित्यानंद महाराज बैडोली आश्रम द्वारा किया गया । इस अवसर लालसोट विधायक रामबिलास डूंगरपुर ने माता मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंक्तियां में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। उक्त जानकारी मोतीलाल शाहजहांनपुरा द्वारा दी गई।
