Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। वंडर एज्युकेशन के निदेशक रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि अबेकस सीख रहे ध्रुव कुमावत का जन्म उदयपुर में हुआ। 9 साल 2 माह की आयु में बड़ी से बड़ी जोड़, बाकी, गुणा, भाग व पहाड़े को फर्राटे से हल कर सकता हैं। वर्तमान में निंबाहेड़ा सेंटर पर रवि कुमार अग्रवाल द्वारा अबेकस सीख रहा हैं और सभी तरह की अबेकस प्रतियोगिता में भाग लेता हैं। पूर्व में आयोजित जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता में 11 बार विजेता बनने का रिकॉर्ड बनाया। एडिटोरियल बोर्ड ऑफ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के द्वारा मंजूरी के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में ध्रुव का नाम दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित 2025 की बुकलेट में विद्यार्थी का नाम, मेडल, सर्टिफिकेट, पेन, आईडी कार्ड के साथ पूरा कीट प्रदान कर सम्मानित किया।
राजस्थान संस्कृति एवं साहित्य संस्थान द्वारा आयोजित उदयपुर रत्न सम्मान 2025 के तहत उदयपुर संभाग के शीर्ष 16 में मेजर जनरल डॉ जीडी बक्शी रिटायर्ड अधिकारी भारतीय सेना की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
