Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। नरपत की खेड़ी गांव को कश्मोर से हटा कर गणेशपुरा में जोड़ने की मांग को लेकर मंगलवार को समस्त ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामवासियों द्वारा ज्ञापन में बताया कि नरपत की खेड़ी गांव की कश्मोर से दूर 8 किमी है जबकि गणेशपुरा मात्र आधा किमी पर है। ऐसे में सरकार द्वारा नई ग्राम पंचायत बनाये जाने में नरपत की खेड़ी को गणेशपुरा में जोड़ा जावे। वर्ष 2011-12 की जनसंख्या के आधार पर जिंक कॉलोनी में 1100-1200 वोटर्स थे, जबकि वर्तमान में 250 से 300 है। नरपत की खेडी का मजरा गांव गणेशपुरा है। दोनों गांवो के खेत, कुएँ पास पास मिले हुए है। ग्रामवासियों ने सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन करने मतदान का बहिष्कार करने को मजबूरी बताया।
इस दौरान किशनलाल, प्रेमशंकर, राधावल्लभ, कमलेश शर्मा, पूर्व सरपंच रतनलाल सुथार, लक्ष्मीकान्त, पूर्व वार्ड पंच पन्नालाल पालीवाल, मदनलाल शर्मा, शांतिलाल चौबीसा, हीरालाल चौबीसा, राधावल्लभ चौबीसा, प्रेमशंकर, गणपत पालीवाल सहित कईं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
