भारत विकास परिषद लालसोट द्वारा प्रत्येक सदस्यों के घर और उचित स्थान पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर की शुरुआत
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा।भारत विकास परिषद शाखा लालसोट द्वारा पक्षियों को अत्यंत भीषण गर्मी में पानी की उपलब्धता हेतु परिंडा लगाने का पुनीत कार्य प्रारंभ किया गया। इस बार सार्वजनिक स्थान की जगह प्रत्येक सदस्य के घर पर या उचित स्थान पर परिंडे लगाने का निर्णय लिया गया ताकि प्रतिदिन परिंडों में पानी भरा जा सके एवं नियमित साफ सफाई भी हो सके साथ ही पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सके ।आज अभियान की शुरुआत परिषद के वित्त सचिव आशीष सेठी की फॉर्म हाउस पर परिंडे लगाकर की गई । इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अमित बड़ाया सचिव धर्मचंद गुप्ता वित्त सचिव आशीष सेठी राजेंद्र भिवाल विष्णु अग्रवाल मेनपाल त्यागी प्रमोद अग्रवाल किशन गुप्ता दीपक अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
