निकाली भव्य शोभायात्रा
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा ।उपखंड लालसोट में मां कर्मा बाई जयंती एवं सम्मान समारोह आयोजित। साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई जयंती पखवाड़ा के अन्तर्गत मां कर्मा बाई जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन ।
संत उमेश कृष्णदास महाराज वृंदावन धाम के सानिध्य में विशाल शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा में बाहर से आए हुए समाज बंधुओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
लालसोट में तैलिय साहू सेवा समिति और तेली पिछड़ा वैश्य महासभा राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की 1009वीं जयंती बुधवार को बड़े धूमधाम से मनाई गई। साहू समाज लालसोट द्वारा जयंती समारोह से पूर्व महाकाली मंदिर से साहू सेवा सदन तक मां कर्मा बाई की शोभायात्रा का संत उमेश कृष्ण दास जी महाराज वृंदावन धाम के द्वारा कर्मा बाई माता की तस्वीर एवं शोभायात्रा के झंडे का विधिवत पूजन के बाद बैंड बाजे के साथ शहर के प्रमुख मागों ज्योतिबा फूले सर्किल, पुलिस थाना, जवाहरगंज सर्किल, झरंडा चौक होती हुई मायला कुआं रोड स्थित साहू सेवा सदन पहुंची। शोभा यात्रा से पूर्व दो घोड़ी, चंवर एवं ध्वज की भी बोलियां लगाई गई जिसमें समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । शोभायात्रा में साहू समाज की महिला, पुरुष एवं बच्चे विशेष परिधानों में सुसज्जित बैंड बाजों के भक्ति मय भजनों के साथ नाचते गाते हुए निकले। इस दौरान शोभा यात्रा का अलग-अलग संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत पुष्प वर्षा एवं शीतल पेय ठंडाई, जूस एवं जलपान के साथ भव्य स्वागत किया गया। साहू सेवा सदन पर आयोजित सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह के मुख्य वक्ता महाराज उमेश कृष्ण दास जी महाराज वृंदावन धाम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश कंडोला मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर द्वारा की गई। वहीं मुख्य अतिथि भामाशाह राधेश्याम पटेल जयपुर ,अतिथि अल्का पंचोली निबाहेड़ा तेली पिछड़ा वैश्य महासभा राजस्थान, विशिष्ट अतिथि महावीर चंद्रवाल बूंदी, सत्यनारायण साहू दूनी, पारस मोंटी साहू देवली, गोविंद साहू, विजय साहू मालपुरा राष्ट्रीय महामंत्री, अनिल बालोदिया सिंगर ,गजेंद्र पंचोली दोसा एवं मुन्ना साहू राजगढ़ रहे।
मुख्य वक्ता एवं संत उमेश कृष्ण दास महाराज सहीत पधारे हुए अतिथियों ने सामाजिक एकता, शैक्षणिक एवं राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया एवं महिलाओं को सभी क्षेत्रों में बराबर के साथ बढाने पर जोर दिया एवं समाज सुधार के साथ-साथ समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई की जीवनी पर प्रकाश डाला। साहू समाज अध्यक्ष कमलेश तोनगरिया ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों,कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में विशेष योगदान देने वालों एवं बाहर से आए हुए समाज बंधुओ का माला साफा पहनाकर मां कर्मा बाई की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तेलिय समाज विधानसभा क्षेत्र लालसोट के समस्त समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मंच संचालन महेंद्र साहू ,रामचंद्र साहू
द्वारा किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम, राजेंद्र, रतनलाल कोषाध्यक्ष, मोहनलाल, तेजमल, विजय तोनगरिया, गोपाल महामंत्री,गोविन्द, रमेश, सुरेश बिलसोरा, गुलाब चन्द्र, लल्लू प्रसाद, रामचंद्र महरानियांमंत्री , बाबूलाल, चौथमल, राहुल बावड़ी वाले, मोतीलाल, रामगोपाल, कैलाश, गिर्राज, विष्णु साहू पार्षद , किशन कंडोला महामंत्री , केदार, रमेश, दीपक, दिनेश गोबरया, महेश चाकसू, संतोष डिडवाना, गिर्राज, विनोद, रामबाबू, राधेश्याम नराणा सहित समस्त साहू समाज लालसोट उपस्थित रहे। उक्त जानकारी साहू समाज मीडिया प्रभारी गिरधारी तोनगरिया द्वारा दी गई।
