जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बार एसोसिएशन ने की कड़ी निंदा

 

शोक सभा आयोजित कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।उपखंड में दी बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सहित अधिवक्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में गुस्सा जताते हुए एवं कड़ी निंदा करते हुए न्यायालय परिसर में गुरूवार को शोक सभा आयोजित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी ।
महासचिव अशोक चौधरी ने कहा कि देश के निर्दोश नागरिकों पर हुआ यह शर्मनाक हमला देश की आत्मा पर हमला है। यह आतंकी हमला घोर निंदनीय है। कश्मीर घाटी के पहलगाम में पाकिस्तान में बैठे पाकिस्तानी आतंकी गुटो द्वारा पर्यटको को निशाना बनाकर 25-30 लोगो पर बर्बरता पूर्वक हमला कर मार दिया। सभी पर्यटक घूमने के लिए गये हुए थे जो निर्दोष थे। जिनके साथ आतंकवादीयो द्वारा जघन्य अपराध किया गया है जिससे बार व बैच व्यथित है व आतंकवादी लोगो द्वारा किये गये इस घटना की घोर निन्दा करते है‌। वही ईश्वर से कामना करते है कि मृतक जनो को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनके परिवार को इस असहनीय दुःख सहन करने हेतू ईश्वर से मदद मांगी। सभी न्यायालयो का कार्य स्थगित रहा।

इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान नाथूलाल मीना,पूर्व
नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चौधरी, प्रेम स्वरूप लामड़ा, बाबूलाल हाडा,प्रकाश चंद शर्मा
डीडवाना, प्रकाश चंद्र निर्झरना, संजीव जोशी, अनूप कुमार माठा, सुरेंदर महावर, नरेंद्र जांगिड़, सम्राट पांखला,ओमप्रकाश सैनी, गणेश शर्मा, रामबाबू शर्मा, सुरेश रछोया, ब्रजपाल रछोया, कृष्णगोपाल गौतम,
कमलेश सैनी, सुनिल शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, तेजराम मीना, मुकेश मीना, अरुण गोड, राजेश बरेड़ी,लेखराज अग्रिका,हितेश मनवा, शंभूदयाल राणा,
अरिहंत जैन सहित बार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Recent Posts