सैन जयंती पर लालसोट सैन समाज द्वारा निकाली कलश व शोभायात्रा

 

– सैन समाज ने रखे अपने प्रतिष्ठान बंद
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा। लालसोट उपखंड मुख्यालय पर सैन समाज परगना लालसोट के तत्वाधान में श्री सैन महाराज की 725 वीं जयंती शुक्रवार को बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विशाल कलश व शोभायात्रा निकाली गई। कलश व शोभायात्रा लालसोट शहर के कोथून रोड स्थित श्री महाकाली मंदिर से नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी एवं समाजसेवी सोनू बिनोरी के कर कमलो द्वारा कलश व ध्वज पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। कलश व शोभायात्रा में महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान पहनकर सिर पर मंगल कलश रखकर मंगलाचार गाते हुए चल रही थी। वहीं पुरूष श्रद्धालु हाथों में ध्वज पताका लेकर सैन महाराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जीवंत झांकी शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही।
कलश व शोभायात्रा शहर के ज्योतिबा फूले सर्किल, परशुराम सर्किल, बस स्टैंड, आजाद चौक, बोली का बाजार होते हुए भगवान श्री चतुर्भुज नाथ मंदिर उपरला पाड़ा पहुंची। जहां सैन महाराज की महाआरती हुई। जिसमें समाज के सैंकडों लोगों ने भाग लिया। कलश व शोभायात्रा का शहरवासियों और सैन समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर, शीतल पेयजल, शर्बत, नींबू पानी और अल्पाहार वितरीत कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को लेकर सैन समाज की ओर से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस अवसर पर अध्यक्ष गोपाल सैन, अनिल सैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। कलश यात्रा में गोपाल नांगल, प्रेमचंद, रमेश ,बाबूलाल, महेश, कैलाश, राधेश्याम, बजरंग लाल दिनेश ,मनोज, नाथूलाल, राजू, गौरीशंकर, अनिल वकील, विष्णु, छोगा लाल ,चौथमल, मुरारी बिछौछ, निरंजन ,हजारी, मदन ,नंदकिशोर ,जगदीश, हरि ओम, तोताराम सहित महिला, पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।

Recent Posts