पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली, शोकसभा में शहीद सैलानियों को दी श्रद्धांजलि
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा पहलगाम आतंकी हमले से लोगों में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश है। लालसोट शहर में शनिवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली निकालकर रोष जताते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।
लालसोट शहर के महाकाली मंदिर पर हिंदू समाज के लोग एकजुट होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आक्रोश रैली निकाली गई। इसके बाद जवाहर गंज सर्किल पर शोक सभा आयोजित हुई। जिसमें आतंकी हमले में शहीद हुए सैलानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान हिंदू लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान का झंडा भी जलाया। वक्ताओं ने आतंकवादियों द्वारा सैलानियों से जाति और धर्म पूछकर किए गए नरसंहार की घोर निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से आतंक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। हिन्दू संगठनों के लोगों ने नरसंहार के बदले आतंकियों को भी मौत की सजा देने की मांग की।
आक्रोश रैली में समाजसेवी शंभु लाल कुईवाला, अनिल बुर्जा, बलराम बैरवा, रूप सिंह, राम खिलाड़ी मीणा, दीपक सेडुलाई, समाज सेवी सोनू बिनोरी, गंगाधर सैनी, जगदीश अग्रवाल, संजय कोराका, दीपक बोहरा, राकेश जोशी, मुकेश कुमार मीणा, बाबू बिहारीपुरा, सुरेश सैनी पार्षद, प्रकाश मीणा पार्षद, महेंद्र जैन, चंद्रशेखर सोनी, रामू स्वामी, जगदीश सैनी, दिनेश कालुवास,ज्ञान सिंह गुर्जर, महेश टोरडा, सतपाल मीणा,अशोक चोधरी,चंद्र प्रकाश शर्मा एडवोकेट, महेश जांगिड़, मनोहर बैरवा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल रहे।
