Voice of pratapgarh News ✍️ महेश पीलूखेड़ा
27 से 30 तक विशेष आयोजन
प्राण प्रतिष्ठा होगी भगवान परशुराम की
आज भव्य शोभा यात्रा के साथ आगाज
राजस्थान। विप्र फाउण्डेशन द्वारा जयपुर महानगर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस एण्ड रिसर्च का छः मंजिला भवन श्री परशुराम ज्ञानपीठ बन कर तैयार हो गया है । सबसे पहले इस भवन में भगवान परशुराम प्राकट्य महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित 27 अप्रेल से 30 अप्रेल तक विशेष पूजा के अक्षय अनुष्ठान के साथ भगवान परशुराम विराजित होंगे।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग में भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लोकपर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। जयपुर में नव निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ भवन को लेकर विशेष फोकस रहा। उन्होंने बताया कि इस भवन में परशुराम जन्मोत्सव लोकपर्व के तहत 27 से 30 अप्रैल तक विशेष पूजा अनुष्ठान के आयोजन होंगे। भगवान परशुराम प्राकट्य महोत्सव के अन्तर्गत इस धार्मिक अनुष्ठान की कड़ी में 27 अप्रेल रविवार को सायं 4 बजे भव्य शोभायात्रा के एल सैनी स्टेडियम मानसरोवर जयपुर से रवाना हो कर भगवान परशुराम ज्ञानपीठ भवन पहुंचेगी।
सियाराम शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष नें बताया कि 28 से 30 अप्रैल तक पूजन-हवन एवं प्राण प्रतिष्ठा का अक्षय अनुष्ठान के साथ भगवान परशुराम की दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। इसके अन्तर्गत 28 अप्रेल को प्रातः 11 बजे घटस्थापना, यज्ञारंभ, 29 अप्रेल को वास्तु पूजन यज्ञनारायण तथा 30 अप्रेल को भगवान परशुराम मूर्ति की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
इस भवन में संचालित की जाने वाली गतिविधियों के लिए राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज को अध्यक्ष तथा सेवानिवृत्त आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा को कार्यकारी अध्यक्षता वाली एक 13 सदस्यीय प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है ।
राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक के अनुसार शीघ्र ही भवन लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसकी तिथि भी शीघ्र घोषित की जाएगी।
बैठक में विप्र फाउण्डेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने बताया कि संयोजक परमेश्वर शर्मा की अगुवाई में अरुणाचल प्रदेश में परशुराम की 54 फीट ऊंची मूर्ति स्थापना का कार्य भी तीव्र गति से प्रगति पर है।
सतीश चंद्र शर्मा ने ज्ञानपीठ निर्माण की प्रगति रिपोर्ट देते हुए बताया कि साठ हजार वर्ग फीट का भव्य छह मंजिला भवन लगभग पूर्ण हो चुका है। इस भवन में कन्या छात्रावास, वैदिक अनुसंधान, कौशल विकास, कोचिंग क्लासेज, सेमीनार कक्ष, अतिथि गृह एवं सभागार होंगे।
महावीर प्रसाद शर्मा ने आर्थिक विवरण प्रस्तुत किया। संरक्षक बनवारीलाल सोती के आशीर्वचन के साथ परिषद की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई। विप्र फाउण्डेशन राजस्थान जोन 1डी के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त शर्मा , प्रदेश संगठन महामंत्री कैलाश तिवाड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दौसा जिला प्रभारी सियाराम शर्मा , महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष डा आरती भारद्वाज प्रदेश संगठन महामंत्री, उर्मिला जोशी ने सभी से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
