यज्ञोपवीत संस्कार 30 को 21 बटुक धारण करेंगे यज्ञोपवीत

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा। ब्राह्मण समाज तहसील निर्झरना की ओर से अक्षया तृतीया बुधवार, 30 अप्रैल को श्रीराम-जानकी धाम काली डूंगरी निर्झरना पर भगवान श्रीपरशुराम प्राकट्‌योत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले यज्ञोपवीत संस्कार में 21 बटुक यज्ञोपवीत धारण करेंगे।
यज्ञोपवीत आयोजन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चंद शर्मा संवासा ने बताया कि तहसील परिक्षेत्र व बाहरी जिलों के बटुक इस यज्ञोपवीत संस्कार में शामिल हो रहें है। पंजीयन समिति द्वारा पिछले एक माह से पंजीयन किया जा रहा है। वहीं विगत पांच-सात दिवस में तो तहसील परिक्षेत्र में घर-घर जाकर भी पंजीयन हेतु अभिभावकों से संपर्क किया गया।
यह संस्कार अध्ययन अध्यापन की प्रथम सीढ़ी है। प्राचीनकाल में इस संस्कार के बाद ही बटुक ज्ञान प्राप्त करने का अधिकारी होता था। गुरु मंत्र के माध्यम से उसे आध्यात्मिक ज्ञान के साथ साथ ब्रह्मचर्य आश्रम के उद्देश्य से अवगत करवाने के साथ ही अध्ययन के माध्यम से बटुक की अंतर्निहित भावनाओं को अभिव्यक्त करवाकर उसे ज्ञानवान बनाते थे।
मांगलिक कार्यक्रम -: इस अवसर पर मंडप रचना एवं मंडल स्थापन, दीप प्रज्वलन एवं गणेश पूजन, हवन, यज्ञोपवीत संस्कार एवं नवीन वस्त्र धारण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इनका होगा यज्ञोपवीत संस्कार -: इस अवसर पर शिवाय शर्मा
रूपपुरा, विष्णु शर्मा कोकरिया, शानू शर्मा कोकरिया, शिवनंदन वैष्णव दौलतपुरा, अनुज शर्मा माधोपुरा, तरुण शर्मा माधोपुरा, गणेश शर्मा कोकरिया, मयंक शर्मा माधोपुरा, उत्कर्ष जैमन चौंडियावास, रवि शर्मा झुपड़ियां, देवेश खांडल झुपड़ियां, अक्षत शर्मा करणगढ़ तूंगा, नरेंद्र शर्मा कोकरिया, नवीन शर्मा अयोध्या नगर दौसा, प्रशांत शर्मा साईपुरा जयपुर, महेंद्र शर्मा कोकरिया, आशीष शर्मा कोकरिया, देवेंद्र कुमार शर्मा निर्झरना, अभिमन्यु शर्मा निर्झरना, इंद्रजीत शर्मा निर्झरना, हिमांशु शर्मा निर्झरना, विपिन चतुर्वेदी निर्झरना यज्ञोपवीत संस्कार में बटुक धारण करेंगे।
ये है नीव की ईट -: इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर दीपक शर्मा पटाक निर्झरना, सुनील चतुर्वेदी लालसोट, वैद्य ओमप्रकाश शर्मा श्यामपुरा, एडवोकेट श्याम सुंदर मिश्र लालसोट, कपिल पुरोहित, पुरुषोत्तम जोशी, चिरंजीलाल शर्मा चौंडियावास, एडवोकेट सुरेश चंद शर्मा संवासा, पंडित श्याम भारद्वाज लालसोट, दिनेश लिवाली, पवन शर्मा बिचपुरी, नवीन शर्मा सुकार, बाबूलाल जैमन चौडियावास, वैद्य कैलाश खांडल संवासा, गोविंद सहाय शर्मा बगड़ी वाले लालसोट, बनवारी लाल शर्मा कोकरिया, प्रोफेसर विजेंद्र कुमार शर्मा माधोपुरा, रवि त्रिवेदी लालसोट, गोपाल कृष्ण शर्मा टापरिया, सुरेश शर्मा पट्या, लक्ष्मण शर्मा मनोहरका लालसोट, प्रह्लाद पुरोहित चौंडियावास, संतोष शर्मा कोकरिया, पंडित बाबूलाल शर्मा श्यामपुरा, गोपाल खांडल शिवसिंहपुरा, ललित खांडल शिवसिंहपुरा, श्याम सुंदर त्रिवेदी चौडियावास, अभिषेक शर्मा निर्झरना, राजेंद्र शर्मा डोबाला लालसोट, डॉ.विनोद शास्त्री एडवोकेट कोकरिया, रूपेश शर्मा निर्झरना, कैलाश जोशी श्यामपुरा, पंडित राधा मोहन मिश्रा डिडवाना, ओमप्रकाश शर्मा गोल वाले लालसोट, महेश दाधीच अजबपुरा, गिर्राज सेडुलाई आदि का सहयोग रहा है।
इनके आचार्यत्व में संपन्न होंगे संस्कार -: देवज्ञ आचार्य पंडित सीताराम शर्मा कोकरिया, देवज्ञ आचार्य पंडित विनोद शास्त्री भारद्वाज दौलतपुरा वाले लालसोट के सानिध्य में यह आयोजन सम्पन्न कराया जाएगा।