voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा।उपखंड में शनिवार रात्रि को ग्राम पंचायत गोल में लगाये गए पिंजरे में पैंथर के आने की सूचना ग्रामीण द्वारा मिली ।
सूचना मिलने पर रेंजर राधेश्याम रेगर, वनपाल चन्द्रभानु शर्मा, वनरक्षक हरेती बैरवा, धर्मेन्द्र मीणा, वनमित्र हेमराज सैनी राजकीय वाहन से घटना स्थल पर पहुँचकर पैंथर का रेस्कू कर रेंज कार्यालय लाए। जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारी के निर्देश के बाद पैंथर को रिलीज़ किया जाएगा।
