पल्सर बाइक की अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई नम्बर प्लेट

Voice of Pratapgarh News ✍️ हरीश जटिया 

प्रतापगढ़। यू तो प्रतापगढ़ शहर में अक्सर सुनने में आता है की शहर में आये दिन चोर बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं लेकिन रविवार को जब मन्दसौर खानपुरा निवासी महेश जटिया अपने रिश्तेदार मुकेश जटिया सुदामा नगर के घर पर आये व शाम करीबन 4 बजे जाने लगे तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के बहार खड़ी पल्सर मोटरसाइकिल 125cc mp14 N.E3976 की बाइक की पिछे वाली नम्बर प्लेट चोरी कर ली गई। महेश जटिया द्वारा नम्बर प्लेट चोरी की अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रतापगढ़ थाने में परिवाद दर्ज कराया गया।