मंडावरी थाना पुलिस ने उप जिला अस्पताल मंडावरी में चोरी की वारदात का 5 घंटे में किया पर्दाफाश, दो मुल्जिम को किया गिरफ्तार
Voice of pratapgarh News✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
?। उपखंड के मंडावरी थाना पुलिस ने उप जिला अस्पताल मंडावरी में चोरी की वारदात का 5 घंटे में पर्दाफाश करते हुए दो मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने उप जिला अस्पताल मंडावरी में अपने बच्चे के लिए दवाई लेने के लिए लाईन में खड़े एक व्यक्ति के 50 हजार रुपए चोरी करने वाले दो शातिर मुल्जिमों को गिरफ्तार कर मुल्जिमों के कब्जे से चोरी के 44 हजार 500 रुपए बरामद किए है।
मंडावरी थानाधिकारी घासीराम ने बताया कि उक्त मामले में मौहम्मद शफीक पुत्र जहूर शाह, जाति शाही मुसलमान, उम्र 29 वर्ष, निवासी चांदसेन थाना लालसोट व नासिर अली पुत्र इमरान, जाति मुसलमान, उम्र 22 वर्ष, निवासी बडा मोहल्ला लालसोट को गिरफ्तार किया गया है।
