Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा अवैध मादर्क तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही कर एक व्यक्ति के कब्जे से 10 किलो 860 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन में व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में गुरुवार को एसएचओ मंगलवाड भगवानलाल पु.नि. व पुलिस जाप्ता एएसआई जगदीश चन्द्र, कानि. नारायण सिंह, टॅवरसिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रेमाराम व भैरूलाल द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर, मेवाड भोजनालय के सामने सरहद लख्मीपुरा में एक व्यक्ति वर्दीधारी पुलिस जाप्ता व बोलेरो को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर पुलिस को देखकर भागना संदिग्ध होने पर उसके पास बैग की तलाशी ली गई तो बेग में 10 किलो 860 ग्राम अवैध डोडाचूरा मिला, जिसे जब्त कर आरोपी एमपी के नीमच जिले के केनपुरिया थाना निमच सिटी निवासी 20 वर्षीय अर्जुन पुत्र छगन लाल बंजारा को गिरफ्तार किया गया। अवैध डोडाचूरा जब्ती के मामले में थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।




