शिक्षा सुधारों पर फोकस के लिए लालसोट-महुवा सहित कई विधायकों ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

शिक्षा सुधारों पर फोकस: लालसोट-महुवा सहित कई विधायकों ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

Voice of pratapgarh news ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को जयपुर सचिवालय में अहम बैठक हुई। इस दौरान लालसोट विधायक रामबिलास मीना, महुवा विधायक राजेंद्र मीना, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीना और जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीना ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात कर विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में
???? विद्यालयों के क्रमोन्नयन,
???? रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती,
???? शैक्षिक स्तर में सुधार,
???? सुविधाओं का अभाव
जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

विधायकों ने मंत्री को सौंपे ज्ञापन, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में स्टाफ की कमी, भवनों की जर्जर स्थिति, संसाधनों की अनुपलब्धता और छात्र संख्या बढ़ने के बावजूद अवसंरचना विस्तार न होने की समस्याएं दर्ज की गईं।       ???? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और जल्द ही उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के हर बच्चे को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले और कोई विद्यालय मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। इस मुलाकात को शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक सी पहल माना जा रहा है, खासकर उन क्षेत्रों के लिए जहां लंबे समय से शैक्षणिक ढांचा उपेक्षित रहा है।

???? इस न्यूज चैनल का विशेष फोकस: आने वाले समय में इन सुझावों पर सरकार किस तरह अमल करती है, इस पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

Recent Posts