Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। लालसोट समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय अनुराग सेवा संस्थान ने अपने 31वें स्थापना वर्ष पर गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुरा में सेवा, संस्कार और पर्यावरण संरक्षण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
संस्थान द्वारा अनुराग-31 कार्यक्रम श्रृंखला के तहत आयोजित समारोह में 61 पितृविहीन विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण माह के अंतर्गत विद्यालय परिसर में 31 पीपल के पौधे रोपे गए। संस्थान द्वारा घर-घर तुलसी अभियान के अंतर्गत 300 तुलसी पौधे तथा अन्य 300 पौधों का भी वितरण किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण मीना ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। शिक्षा और श्रेष्ठ संस्कार मिलकर ही व्यक्तित्व को ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।
नगर परिषद सभापति पिंकी सोनू चतुर्वेदी ने प्रकृति प्रेम का संदेश देते हुए कहा, प्रकृति और प्राणी परमात्मा के अंश हैं, इनकी सेवा करना ईश्वर की सच्ची आराधना है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भगवान शर्मा ने संस्थान के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए कहा कि अनुराग सेवा संस्थान का कार्य न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला भी है।
संस्थान के सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विगत 31 वर्षों में संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों व उपलब्धियों का विवरण दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रत्तीराम मीना ने आभार जताया जबकि मंच संचालन गोपाल बोहरा ने किया। इस अवसर पर एसीबीईओ विनोद नौनिहाल, पर्यावरण कार्डिनेटर श्रीकांत सेडूलाई, घर-घर तुलसी अभियान के समन्वयक अविनाश रिवाली, रामनारायण मीणा, मनोज मीणा, संदीप महावर, रिंकी शर्मा, गोपाल चौधरी, सुशीला जाट, धर्मेंद्र अग्रवाल, हंसराज मीणा, अनिल सेन, सियाराम शर्मा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।




