श्रद्धा, सेवा और उत्साह के संग प्रस्थान करेगी पदयात्रा, 6 अगस्त को खाटू में होगा भंडारा
Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा।श्री खाटू श्याम सेवा समिति के सानिध्य में श्याम मित्र मंडल लालसोट द्वारा आयोजित 30वीं विशाल श्याम ध्वजा पदयात्रा गुरुवार सुबह श्री श्याम मंदिर, गंगापुर रोड से पूजा-अर्चना व निशान आरती के साथ भव्य माहौल में रवाना होगी। प्रातः 8:00 बजे मंदिर परिसर में ध्वजा पूजन व आरती के पश्चात श्रद्धालु खाटू धाम के लिए पदयात्रा पर निकलेंगे। यात्रा रामगढ़ पचवारा, लालगढ़, कानोता, जयपुर, चोमू, रिंगस होते हुए 6 अगस्त 2025 को खाटू नगरी पहुंचेगी।
खाटू धाम स्थित वृंदावन धाम धर्मशाला में उसी दिन सामूहिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। पदयात्रा को लेकर श्याम मित्र मंडल व श्याम महिला मंडल के सदस्यों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे शहर में धार्मिक माहौल बना हुआ है। समिति ने पदयात्रा मार्ग में जल सेवा, चिकित्सा सेवा एवं अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धा, सेवा और भक्ति के संग खाटू श्याम के जयकारों से गूंजता यह कारवां समर्पण और आस्था का प्रतीक बन गया है।




