एयू बैंक ने निभाया सामाजिक सरोकार, चांदसेन विद्यालय में जरूरतमंद छात्रों को निशुल्क बैग वितरित
छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी, शिक्षा के प्रति बढ़ा उत्साह
Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। उपखंड क्षेत्र के चांदसेन ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को निजी क्षेत्र के अग्रणी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंद एवं पितृविहीन छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए। इस पहल से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह और अधिक बढ़ गया। इस अवसर पर एयू बैंक की शाखा से ब्रांच मैनेजर देवेंद्र सिंह, उदय सिंह, विनोद कुमार एवं आशु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू लाल मीणा, उप प्रधानाचार्य रेनू शर्मा, दिनेश कुमार पारीक, श्रीमती केशांति मीना, पुष्पा मीना, महेश पाराशर, महेश शर्मा, रमेश चंद्र मीणा, हंसराज गुप्ता, कैलाश प्रसाद मीणा, विजेंद्र शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
बैंक प्रतिनिधियों ने बच्चों को बैग वितरण के साथ-साथ उन्हें शिक्षा के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने और विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी की चमक और भविष्य के प्रति आशा की झलक दिखाई दी।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य शंभू लाल मीणा ने एयू बैंक की इस मानवीय पहल के लिए ब्रांच मैनेजर व टीम का आभार व्यक्त किया और इसे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान बताया। विद्यालय प्रबंधन व ग्रामवासियों ने भी इस सामाजिक सहयोग की सराहना करते हुए बैंक का धन्यवाद ज्ञापित किया।




