मोटरसाईकिल चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामले में अभियुक्त फिरोज उर्फ भल्ला को गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरणः प्रार्थी अमीर अहमद निवासी बारी दरवाजा ओडा गली प्रतापगढ़ ने रिपोर्ट दी की दिनांक 11.11.2025 को शाम करीब 10-00 बजे मैंने मेरी गाडी एचएफ डीलेक्स जिसके नंबर आरजे 14 एचएन 5426 है। जो मेरे भाई के घर के बाहर खड़ी थी। जो मैंने सुबह करीब 9-30 बजे पर काम पर जाने के लिए देखा तो वहां पर नहीं मिली। मैंने मेरे भाई अरशद को पूछा तो उसने बताया कि मैंने भी करीब 12.00 बजे देखा था तो गाड़ी वहां पर नहीं थी। तो मैंने देखा आप लेकर गए हो फिर हम दोनों भाई ने मिलकर आज देखा तो मुझे मेरी गाड़ी कहीं नहीं मिली। कानुनी कार्यवाही हैतु रिपोर्ट पेश है कार्यवाही करना फरमायें। वगैरा पर प्रकरण संख्या 469/2025 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

टीम द्वारा कार्यवाहीः थाना प्रतापगढ द्वारा कार्यवाही करते हुवे प्रकरण का माल मशरूका मोटर साईकिल व अज्ञात मुल्जिम की दोराने तलाश संद्विग्ध अभियुक्त फिरोज उर्फ भल्ला पिता रउफ खॉन उम्र 23 साल निवासी बारी दरवाजा ओडा गली प्रतापगढ को डिटेन कर पुछताछ की गई। जिसने चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्त फिरोज को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से प्रकरण की माल मशरूका मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डीलक्स जप्त की गई। एंव अभियुक्त फिरोज उर्फ भल्ला को न्यायालय में पेश किया जावेगा ।

गिरफ़्तार आरोपी-

01. फिरोज उर्फ भल्ला पिता रउफ खॉन उम्र 23 साल निवासी बारी दरवाजा ओडा गली पुलिस थाना प्रतापगढ़।

Recent Posts