प्रतापगढ़, 19 नवम्बर वर्तमान समय में बढ़ते तकनीकी खतरों एवं साईबर धोखाधड़ी से बचने के लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा दिनांक 19.11.2025 को महिला विद्या बाल मंदिर शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय बगवास में साईबर सुरक्षा एंव सोशल मीडिया के सुरक्षित एवं संयमित उपयोग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग नेहा माथुर ने बताया की विभागीय निर्देशानुसार जिले की सभी पंचायत समितियों में विद्यालयों, महाविद्यालयों व छात्रावासों में विभागीय योजनाओं एंव केन्द्रों का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 19.11.2025 को पंचायत समिति प्रतागपढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता त्रिलोक राज सिंह सिसोदिया ने सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर बरतने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की प्रोफाईल को हमेशा टू-स्टेप या टू-फेक्टर वेरिफिकेशन से सुरक्षित रखे, सभी एप पर एप लॉक, गोपनियता नियंत्रण, ग्रुप प्राईवेसी, अज्ञात लॉगिन अर्लट, टेग एंड मेन्शन कन्ट्रोल ऑन रखे साथ ही डिजिटल पेमेंट में यूपीआई लाईट आदि के बारे मेें बताया। इसके अलावा उन्होनें साईबर बुलिंग-स्टॉकिंग आदि से बचने के उपायों पर बात की। किसी भी प्रकर की आपातकालीन परिस्थियों में साईबर हेल्पलाईन 1930 के उपयोग की सलाह दी। साथ ही आपत्तिजनक आईडी को ब्लॉक के साथ ही अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करने की भी सलाह दी। पर्यवेक्षक मीत भट्ट ने विभागीय योजनाओं लाडो प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति प्रोत्साहन योजना, शिखा सेतु आदि के बारे में बताया। पन्नाधाय महिला सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र की परामर्शदात लक्ष्मी चौहान ने बालिकाओं को महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, 181 एवं 112 के बारे में बताते हुए विभाग द्वारा संचालित केन्द्रों वन स्टॉ सेंटर, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र आदि पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताया। परामर्शदात डिपंल कुंवर ने विभिन्न महिला संरक्षण कानून यथा महिलाओं को घरूले हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, पोष एक्ट 2013, पोक्सो एक्ट आदि की जानकरी दी। डीएचईडब्ल्यू के विशाल उपाध्याय ने पीएमएमवीवाई एंव मुख्यमंत्री मातृ पोषण योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान की प्राधानाचार्य सबरलाला शर्मा, सहायक आचार्य ज्योति शर्मा, अरूणा सालवी, पुष्पलता सोनी, लक्ष्मणलाल मीणा एवं अन्य महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।




