प्रतापगढ़। विकास अधिकारी राकेश कुमार निनामा ने किया विकास कार्यों का
निरीक्षण के तहत विकास अधिकारी राकेश निनामा द्वारा ग्राम पंचायत वीरावली, मंडावरा जाजली,व बेड़मा का दौरा किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का विस्तार से निरीक्षण किया गया
संबंधित कार्यकारणी एजेंसी को निर्देश दिए की क्वालिटी गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता न हो बेहतरीन तरीके से निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जाए।
निरीक्षण के दौरान , वृक्षारोपण कार्य, नर्सरी, सामुदायिक शौचालय, तथा कचरा संग्रहण केंद्र जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति देखी गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो काम अधूरे पड़े हैं उनका पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायको आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं नर्सरी निर्माण कार्य को पूर्ण गंभीरता से लेकर सभी लंबित कार्यों को अगले 7 दिनों के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूनम चंद मालवीय भी साथ रहे।




