ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत थाना प्रतापगढ की कार्यवाही  पोक्सो के मामले में वांछित 5000 रूपये के इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

 

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देशानुसार ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक बंजारा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पोक्सो एक्ट के मामले 5000 रूपये के इनामी आरोपी गोपाल पिता दिलीप सालवी निवासी तलाई मोहल्ला थाना प्रतापगढ को सुरत गुजरात से गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरणः- दिनांक 20.09.2025 को प्रार्थीया ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की मेरी पुत्री को गोपाल पिता दिलीप सालवी निवासी तलाई मोहल्ला प्रतापगढ़ डरा धमका कर मुझ प्रार्थीया की पुत्री के साथ अश्लील हरकते करते हुए मेरी पुत्री को गलत काम करने के लिये मजबुर करता था। गोपाल ने मेरी पुत्री को बुलाया और मेरी पुत्री के फोटो फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर मेरी पुत्री को लेकर चला गया इत्यादि वगैरा पर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

टीम द्वारा कार्यवाहीः घटना को गंभीरता से लेते हुये उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार शहर कोतवाल श्री दीपक बंजारा पुनि. थानाधिकारी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया जाकर आरोपी गोपाल सालवी की तलाश की गई मगर कोई जानकारी नही मिली आरोपी गोपाल सालवी काफी शातिर प्रवृति का हो शहर प्रतापगढ छोडकर गुजरात की तरफ भाग गया। आरोपी गोपाल सालवी की तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तलाश कर दिनांक 13.11.2025 को प्रकरण के 5000 रूपये के ईनामी आरोपी गोपाल पिता दिलीप सालवी निवासी तलाई मोहल्ला प्रतापगढ को सुरत गुजरात से डिटेन किया गया। आरोपी गोपाल सालवी से पुछताछ की गई तो अभियुक्त गोपाल सालवी ने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त गोपाल सालवी निवासी तलाई मोहल्ला थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ़्तार आरोपी-

01. गोपाल पिता दिलीप सालवी उम्र 24 साल निवासी तलाई मोहल्ला थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ।

Recent Posts

जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती आधुनिक भारत के निर्माता को किया गया याद; बच्चों के प्रति उनके प्रेम को दर्शाते हुए ‘बाल दिवस’ की महत्ता बताई गई