प्रतापगढ़। जिला प्रशासन शहर में समुचित सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर है। जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने धमोतर दरवाजे के बाहर स्थित नाले में अत्यधिक गंदगी एवं ठोस कचरा जमा होने की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए नगर परिषद आयुक्त को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के अनुसार स्थानीय निवासी लगातार नाले में कचरा डाल रहे हैं, जिसके कारण नाले का बहाव अवरुद्ध हो रहा है तथा गंदा पानी ओवरफ्लो होकर आसपास फैल रहा है, जिससे जन स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका है।
जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि संबंधित नाले की पूर्ण, संतोषजनक और त्वरित सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र में फैली अस्वच्छता की स्थिति में तत्काल सुधार हो सके। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि नाले में कचरा डालने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई जैसे जुर्माना अथवा पेनल्टी लगाई जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को नाले की सफाई के पूर्व एवं पश्चात के फोटोग्राफ्स सहित संपूर्ण विवरण तथा दोषियों पर की गई पेनल्टी की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर जिला कलेक्टर कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।




