प्रतापगढ़। धरियावद सलूबर मार्ग सुकली नदी के समीप आशादीप के सामने किसानों ने समय पर खाद न मिलने पर नाराजगी जताते हुए को सलूम्बर रोड मुख्य मार्ग पर बैठ कर जाम कर दिया
अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन के कारण रास्ते पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही प्रशासन धरियावद उपखण्ड अधिकारी विनीत कुमार सुखाड़िया, तहसीलदार संदीप कुमार जैन, नायब तहसीलदार रजनीश व्यास, पुलिस उप अधीक्षक नाना लाल सालवी, धरियावद थाना अधिकारी कमल चंद मीणा एवं थाना पारसोला भीमजी गरासिया, केसरियावाद रमेश चंद मय जाब्ता मौके पर पहुँचा और किसानों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने किसानों को आवश्यक कार्रवाई और खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रशासन की समझाइश के बाद किसानों ने जाम हटाया तत्पश्चात सलूंबर रोड़ मार्ग सुचारू किया जिससे यातायात सामान्य हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने समय पर खाद उपलब्ध कराने की मांग दोहराई ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न बने।
तब जाकर ग्रामीणों ने जाम को देर शाम खोला और आवागमन सुचारू हो सका।




