01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जब्तशुदा अवैध अफीम डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 38 लाख 25 हजार रूपये
मारूति ईको कार के पिछे रस्सी से टोचन कर टीयुवी कार में परिवहन किया जा रहा था अवैध अफीम डोडाचुरा
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्युह” के तह्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.11.2025 को मारूति ईको गाडी के पिछे रस्सी से टोचन शुदा टीयुवी-300 आरजे 27 युसी 3355 में अवैध अफीम डोडा चुरा 255.245 किलोग्राम को जब्त करते हुवे अभियुक्त सुनील पिता रामलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी चान्दोली थाना जलोदा जागीर को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरण:- दिनांक 26.11.2025 को थानाधिकारी जलोदा जागीर मय जाप्ता द्वारा जलोदा जागीर कस्बा से बम्बोरी जाने वाले रास्ते पर रेल्वे अण्डर ब्रीज से करीब 400 मीटर आगे पहुंचने पर जलोदा जागीर से बम्बोरी की तरफ आगे आगे एक ईको गाडी बरंग सफेद जिसमें एक चालक होकर उसके पिछे रस्सी से एक सफेद रंग की टीयुवी-300 गाडी टोचन की हुई होकर उसमें एक चालक व एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ हो जाती हुई दिखाई दी जो संदिग्ध होने से उक्त ईको गाडी को थानाधिकारी ने रूकने का इशारा किया। जिस पर ईको वाहन चालक द्वारा गाडी को रोका। गाडी रूकवाने पर ईको कार के पिछे टोचन कर रखी टीयुवी 300 में से चालक व उसके साथ बैठा व्यक्ति टीयुवी 300 में से भाग निकले। ईको चालक भी गाडी से उतर कर भागने का प्रयास करने पर उसे रोककर ईको गाडी व टीयुवी 300 की नियमानुसार तलाशी ली गई तो टीयुवी-300 में प्लास्टिक के सफेद रंग के कुल 20 कट्टों में 255.245 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा परिवहन करना पाया जाने से अभियुक्त अभियुक्त सुनील पिता रामलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी चान्दोली थाना जलोदा जागीर को गिरफ्तार किया गया। थाना जलोदा जागीर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी।
गिरफ़्तार आरोपी-
01 सुनील पिता रामलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी चान्दोली थाना जलोदा जागीर जिला प्रतापगढ़।




