खाद संकट पर विधायक थावरचन्द डामोर की त्वरित पहल किसानों में राहत

 

प्रतापगढ़। धरियावद क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों में चिंता का माहौल बना हुआ था। खाद उपलब्ध नहीं होने से रबी सीजन की बोवनी पर असर पड़ने की आशंका बढ़ रही थी। किसानों द्वारा लगातार समस्या से अवगत कराने पर धरियावद विधायक थावरचन्द डामोर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज त्वरित हस्तक्षेप किया।

बुधवार प्रातः विधायक डामोर ने कृषि मंत्री सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की और धरियावद क्षेत्र के लिए तत्काल अतिरिक्त खाद उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उनकी पहल पर आज क्षेत्र में 6 गाड़ियां खाद (कुल 5400 कट्टे) पहुंचाई गईं।

खाद वाहनों के पहुंचते ही विधायक स्वयं धरियावद के विभिन्न खाद विक्रय केंद्रों और दुकानों पर पहुंचे तथा संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और संबंधित विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को खुले व पारदर्शी सिस्टम से खाद वितरण सुनिश्चित किया जाए।

किसी भी प्रकार की कालाबाज़ारी, फर्जी बिक्री या मनमानी पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

प्रत्येक किसान को उसके आवश्यकता अनुसार उचित मात्रा में खाद उपलब्ध हो।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने किसानों से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियों को समझा तथा उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र में खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा “किसान हमारे अन्नदाता हैं। उनकी चिंता हमारी प्रथम जिम्मेदारी है। खाद की कमी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज आई खाद का पारदर्शी तरीके से वितरण शुरू कर दिया गया है और दिनांक 28 नवम्बर यानी आज और गाड़ियां आ रही हैं।”

विधायक डामोर ने यह भी चेतावनी दी कि खाद आपूर्ति या वितरण में किसी अधिकारी अथवा विक्रेता की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे किसी तरह की अफवाहों या भ्रम में न आएं और निर्धारित दुकानों से उचित दर पर ही खाद प्राप्त करें।

धरियावद क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बने खाद संकट को दूर करने के लिए विधायक डामोर की त्वरित पहल से किसानों में भारी राहत और संतोष का माहौल देखने को मिला है। आज शुक्रवार आने वाली 6 अतिरिक्त गाड़ियों से क्षेत्र में खाद उपलब्धता और मजबूत हो जाएगी।

Recent Posts