शिक्षक भंवरलाल परमार का निलंबन अविलंब रद्द किया जाए “निलेश बरोड़”


प्रतापगढ़। धरियावद भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक निलेश बरोड़ ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि शिक्षक भंवरलाल परमार का निलंबन पूर्णतः अन्यायपूर्ण,मनमाना एवं समाज की आवाज दबाने का प्रयास है। भंवरलाल परमार वर्षों से समाज में शिक्षा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा समाज मे व्याप्त अंधविश्वास, कुपोषण से बाहर निकालने तथा सही दिशा दिखाने को दंडित करना लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।

एक जागरूक शिक्षक को निलंबित करना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। यदि सरकार व शिक्षा विभाग तुरंत इस निर्णय पर पुनर्विचार कर निलंबन वापस नहीं लेता है, तो भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा देशभर में ज्ञापन तथा राष्ट्रीय स्तर की महारैली का आयोजन करेगा।

बरोड़ ने स्पष्ट कहा

“शिक्षक भंवरलाल परमार का निलंबन हमारा मुद्दा ही नहीं,बल्कि समाज की अस्मिता और आवाज का सवाल है। इसे तुरंत रद्द किया जाए।”

अंत में निलेश बरोड़ ने सरकार से आग्रह किया कि लोकतंत्र की मर्यादा को समझते हुए एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के सम्मान को बहाल किया जाए।

Recent Posts