प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्युह” के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ गजेन्द्रसिंह जोधा एवं रामेश्वरलाल वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कार्यवाहक थानाधिकारी धोलापानी श्री नारायण लाल के नेतृत्व में डीएसटी व पुलिस टीम धोलापानी द्वारा कार्यवाही करते हुए 4 किलो 646 ग्राम एमडी व परिवहन में प्रयुक्त मोटसाईकिल जब्त कर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरण दिनांक 28.11.2025 को कार्यवाही थानाधिकारी थाना धोलापानी नारायणलाल मय जाब्ता द्वारा थाने से पहले स्पीड ब्रेकर के पास पहुँच नाकाबंदी शुरू की। दौराने नाकांबदी आने जाने वाले वाहनों को चैक किया जा रहा था कि तभी दौराने नाकांबदी पर एक मोटरसाईकिल जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए हो आती हुई दिखाई दी। उक्त मोटरसाईकिल चालक के पीछे लटकाये बैग में कोई अवैध वस्तु होने की आंशका होने से मोटरसाईकिल चालक से नाम पता पुछा तो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम जतीन पिता कैलाश मालवीय उम्र 22 साल निवासी मानपुरा थाना कोतवाली प्रतापगढ़ होना बताया। चालक के पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने अपना नाम जितेन्द्र पिता रतनलाल मालवीय उम्र 27 साल निवासी मानपुरा थाना कोतवाली प्रतापगढ़ होना बताया। उक्त दोनो व्यक्ति के पीछे अलग अलग काले रंग के बैग लटके हुए हो उन बैग में क्या है, इस सबध मे पुछा तो हर दोनो व्यक्ति हडबडाने लगे तथा कोई जबाव नही दिया। जिस पर उक्त चालक व पिछे बेठे व्यक्ति दोनो के बेगो को चेक किया गया तो दोनो बेगो में कुल मिलाकर 4 किलो 646 ग्राम एमडी बरामद हुई। जिसे जब्त किया जाकर। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी।
गिरफ़्तार आरोपी –
01. जतीन पिता कैलाश मालवीय उम्र 22 साल निवासी मानपुरा थाना कोतवाली प्रतापगढ 02. जितेन्द्र पिता रतनलाल मालवीय उम्र 27 साल निवासी मानपुरा थाना कोतवाली प्रतापगढ।




