राजकीय महाविद्यालय भचुंडला में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 10 से 17 दिसंबर 2025 तक

 

प्रतापगढ़ | 28 नवम्बर 2025

राजकीय महाविद्यालय भचुंडला, जिला प्रतापगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नए शिक्षण सत्र के अनुसार निर्धारित सभी कक्षाओं की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आगामी 10 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक सुबह 10 बजे से महाविधालय में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में दी गई।

नोटिस के अनुसार बी.ए. प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) और तृतीय वर्ष (पंचम सेमेस्टर) के विद्यार्थियों की परीक्षाएँ प्रतिदिन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगी। परीक्षा कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दिया गया है।

नोडल महाविद्यालय प्रतापगढ़ के प्राचार्य प्रो. बनवारी लाल मीणा ने बताया कि आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की विशेष परीक्षा का अवसर नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थी की आंतरिक अंक-तालिका अधूरी मानी जाएगी, जिससे अंतिम परिणाम प्रभावित हो सकता है। अत: टाइम टेबल अनुसार निर्धारित दिनांक व समय पर महाविद्यालय में उपस्थित होकर आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा देवे, इसके बाद विद्यार्थी को कोई मौका नहीं दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्यार्थी की रहेगी ।

Recent Posts