प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ शहर में विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीमच नाका पहुंचकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, कक्षाओं की स्थिति तथा शिक्षण व्यवस्था का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
इसके बाद जिला कलक्टर ने क्रय-विक्रय सहकारी समिति प्रतापगढ़ का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने भंडारण व्यवस्था, साफ-सफाई तथा मानकों के अनुरूप कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य राज्य सरकार की मंशा एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध रूप से संपादित किए जाएं।
इसी क्रम में जिला कलक्टर ने नए रोडवेज बस स्टैंड प्रतापगढ़ का भी निरीक्षण किया और यात्रियों की सुविधाओं, अवसंरचना तथा रखरखाव की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।




