सांसद सी.पी.जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात निम्बाहेड़ा-बांसवाड़ा वाया प्रतापगढ़ सड़क चौड़ीकरण को लेकर हुयी चर्चा 

 नई दिल्ली/ प्रतापगढ़ /चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सी.पी.जोशी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद जोशी ने क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी ने प्रतापगढ़ के बारे में मंत्री गडकरी को अवगत करवाते हुये बताया की प्रतापगढ़ में बाईपास के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका हैं जिसके लिये लोकार्पण करने के लिये पधारनें का आग्रह किया तथा यह भी बताया की प्रतापगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 113 निम्बाहेड़ा से बांसवाड़ा वाया प्रतापगढ़ सड़क पर वाहनों को हो रही परेशानी होती हैं जिसको चौड़ा किया जाये, जिस पर मंत्री गडकरी ने इसको और अधिक चौड़ाई 5.5 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर तक करने हेतु प्रस्ताव बनाने के लिये अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किये। इस मार्ग के चौड़ीकरण से इस जनजातिय क्षेत्र में यातायात सुगम होगा, सड़क सुरक्षा में सुधार होगा तथा आमजन को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

सांसद जोशी ने मंत्री गडकरी को बताया कि यह सड़क चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिलों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जिसके चौड़ीकरण से व्यापार, उद्योग, पर्यटन और ग्रामीण विकास को नया बल मिलेगा।

इसके साथ ही सांसद जोशी ने संसदीय क्षेत्र के रावतभाटा को भी राजमार्ग से जोड़े जाने के लिये मंत्री से आग्रह किया की रावतभाटा एवं परमाणु शक्ति का केन्द्र हैं तथा वहॉ पर तत्वरित आवागमन हेतु किसी राजमार्ग से जुड़ा होना चाहिये पूर्व में भी केन्द्र के द्वारा केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि की 3 सड़कों की सौगात रावतभाटा क्षेत्र को मिली हैं, मंत्री गडकरी ने बताया की रावतभाटा के चारों तरफ वन्यजीव व वन क्षेत्र हैं फिर भी इसके लिये विकल्प तलाशनें के लिये सकारात्मक बात की।

Recent Posts