एनडीपीएस एक्ट में 03 साल से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक बी.आदित्य के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत गजेन्द्रसिंह जोधा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, सुनील कुमार जाखड पुलिस उप अधीक्षक वृत पीपलखूंट के मार्गदर्शन में सोहनलाल उप निरीक्षक थानाधिकारी द्वारा एनडीपीएस एक्ट में धारा 173 (8) सीआरपीसी में उदघोषित फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 27.10.2022 को थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार मय जाप्ता द्वारा बन्जारी

फन्टा सुहागपुरा पर नाकाबन्दी कर मोटरसाईकिल सवार विजयसिंह पिता मनोहरसिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी रामनगर मनासा थाना मनासा जिला नीमच मध्यप्रदेष से 20 किलो 150 ग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी घंटाली के जिम्मे किया गया था। अभियुक्त विजयसिंह द्वारा पुछताछ में अभियुक्त कैलाश पिता प्रकाश चन्द्र जाति खाती पटेल उम्र 52 साल निवासी अचलपुरा थाना मनासा जिला नीमच म.प्र.से डोडाचुरा खरीदना बताया था। तब से अभियुक्त कैलाश खाती धारा 173 (8) सीआरपीसी में उदघोषित फरार हो अपने सकुनत से रूहपोश चल रहा था।

पुलिस कार्यवाहीः अभियुक्त कैलाश को जिला कारागृह राजसमंद से प्राप्त करने हेतु विशेष न्यायालय एनडीपीएस प्रतापगढ़ से आदेश प्राप्त कर अभियुक्त कैलाश को दिनांक 05.12. 2025 को जिला कारागृह राजसमंद से प्राप्त कर पुछताछ की गई बाद पुछताछ कैलाश खाती द्वारा पूर्व में गिरफतार अभियुक्त विजयसिंह को डोडाचुरा उपलब्ध कराना स्वीकार किया जिस पर अभियुक्त कैलाश को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।

अभियुक्त :-

01. कैलाश पिता प्रकाश चन्द्र जाति खाती पटेल उम्र 52 साल निवासी अचलपुरा थाना मनासा जिला नीमच म.प्र.

Recent Posts