प्रतापगढ़। सकल जैन समाज की महिला प्रकोष्ठ ने भीषण ठंड के मद्देनजर रखते हुए एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए जरूरतमंद बच्चों और ग्रामीणों को स्वेटर और कंबल वितरित किए।
प्रकोष्ठ की प्रवक्ता कीर्ति जैन ने बताया कि इस सेवा कार्य के तहत देवगढ़ स्थित रा.उ.मा.वि. राणपुर एवं रा.उ.मा.वि. कमलाकुडी में अध्ययनरत 300 से अधिक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्वेटर वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, आसपास के ग्रामीण इलाकों में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल भी प्रदान किए गए।
स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। विद्यालय प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों ने सकल जैन महिला प्रकोष्ठ के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में सेवा और सद्भाव की भावना को मजबूत करते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कुमकुम सरिया ने बताया कि प्रकोष्ठ भविष्य में भी इसी तरह जरूरतमंद वर्ग की सहायता के लिए कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी, ताकि समाज के हर वर्ग तक सहयोग पहुँचाया जा सके।
इस पुनीत अवसर पर कुमकुम सरिया, समता चिप्पड़, रोमा नगरीवाला, सरोज बंडी, संगीता नलवाया, आरती भटेवरा, निरन करनपुरिया, मोनिका रांका, भावना गांधी सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



