प्रतापगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत यादव ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर अंतिम 72 घंटों के लिए जारी एसओपी की प्रभावी पालन करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने यह निर्देश मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों विधानसभा के सभी एसडीएम, पुलिस वृत्ताधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, थानाधिकारी एवं संबंधित प्रभारी अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा आमचुनाव के अंतिम 72 घंटो की तैयारियों और विभिन्न स्तरों पर प्रभावी निगरानी के लिए जारी दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालन सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने कहा कि जारी निर्देश के अनुसार 23 नवंबर को सायं 6:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार की सार्वजनिक बैठकों के माध्यम से चुनाव प्रचार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसके साथ ही अंतिम 48 घंटों के लिए सूखा दिवस घोषित रहेगा, जिसकी पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करवाने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्याशी अधिकतम तीन वाहनों का ही उपयोग कर सकता है और इस हेतु भी उसे पूर्व स्वीकृति प्राप्त करनी होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को पोलिंग स्टेशन की व्यवस्थाओं को बनाए रखने, कानून व्यवस्था की पूर्ण पालन सुनिश्चित करवाने, मतदान बूथों पर100 एवं 200 मीटर की दूरी की पालना निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करवाने के लिए पाबंद किया। उन्होंने एफएसटी, एसएसटी, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं दलों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध मदिरा, किसी भी तरह के प्रलोभन , मुफ्त की वस्तुओं के वितरण पर कड़ी नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। वीसी में उन्होंने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट एवं नाको पर भी प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को पेट्रोल पंप, रेस्ट हाउस , समुदायिक भवनों, मैरिज गार्डन, धर्मशालाओं पर भी कड़ी निगरानी रखने तथा अंतिम 48 घंटे में पुलिस अधिकारियों द्वारा निरंतर गश्त करने , आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं जाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की प्रभावी पालन सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया।
इस दौरान उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान बूथों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता एवं अंतिम तैयारियों की समीक्षा की तथा निर्देश भी प्रदान किये। वीसी के दौरान समस्त संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहें।
