धारा 144 के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी ने दिए निर्देश

प्रतापगढ़।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतगणना आगामी 3 दिसम्बर, रविवार को सम्पन्न होगी।
इसी क्रम में मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा पूर्व में जारी आदेश की निरन्तरता में आदेश जारी कर बताया कि मतगणना स्थल के बाहर एवं भीतर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, घातक रासायनिक पदार्थ, आग्नेय अस्त्र-शस्त्र जैसे-रिवाल्वर, पिस्टल, बंदूक, एम.एल.गन, बी.एल. गन आदि एवं अन्य धारदार हथियार जैसे गण्डासा, फर्सी, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघनख (शेर पंजा) जो किसी धातु के शस्त्र के रुप में बना हो हो आदि तथा विधि द्वारा प्रतिबंधित हथियार और मोटे घातक हथियार लाठी आदि सार्वजनिक स्थानो पर धारण कर न तो घुमेगा, न ही प्रदर्शन करेगा न ही हाथ में लेकर चलेगा। उल्लेखनीय है कि यह आदेश ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल, राजस्थान सिविल पुलिस, चुनाव डयूटी में तैनात अर्द्धसैनिक बल, होम गार्ड एवं चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।

साथ ही प्रत्येक व्यक्ति जिसे मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति प्राप्त है वह केवल उसका ही कक्ष में प्रवेश हेतु अधिकृत होगा जिसकी उसे अनुमति है, अन्य कक्षों में उसका प्रवेश वर्जित रहेगा। कोई भी व्यक्ति मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के आस पास अथवा अन्यत्र स्थान पर कोई ऐसा भडकाउ भाषण नहीं देगा ना ही इस निमित प्रयास करेगा, जिससे विभिन्न जन समूहों के मध्य टकराव की स्थिति उत्पन्न हो। उनके द्वारा जारी आदेशानुसार मतगणना के दौरान स्थल पर किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों, डीजे इत्यादि का उपयोग नहीं किया जाएगा और बिना सक्षम स्वीकृति किसी प्रकार की रैली जुलूस इत्यादि का आयोजन नहीं किया जाए। साथ ही मतगणना स्थल पर तैनात कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों की पालना मतगणना स्थल पर, आस पास उपस्थित समस्त व्यक्तियों को करनी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार इन निर्देशों की अवहेलना या उल्लंघन किए जाने पर विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि शेष निर्देश पूर्ववत लागू रहेंगे।