प्रतापगढ़। निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा जयपुर की होटल रमाडा में राज्य स्तरीय राजस्थान एजुकेशन रिट्रीट हुई। जिसमें शासन सचिव नवीन जैन, आरकेएसएमबीके राज्य नोडल अधिकारी अरुण शर्मा के हाथों क्षेत्र के बनेडिया कलां के शोभाग सिंह हाड़ा को राजस्थान के शिक्षक सितारे सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग की राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत हुई इस कार्यशाला में शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दक्षता आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने और शिक्षकों में दक्षता आधारित शिक्षण के प्रति समझ विकसित करने के उद्देश्य से राजस्थान के शिक्षक सितारे कार्यक्रम हुआ।
पिटारा बुक निर्माण में रही भागीदारी –
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारीक ने बताया कि जिले के शोभाग सिंह हाड़ा सहित प्रदेश के शिक्षकों द्वारा राजस्थान के शिक्षक सितारे” कार्यक्रम के तहत गतिविधि आधारित शिक्षण को वीडियो के रूप में तैयार किया | इन्होंने टीचर इनोवेशन क्लब के एक सक्रिय सदस्य के रूप में शिक्षण जगत में नवाचार प्रदान करने एवं “पिटारा – मैजिक ऑफ़ एबीएल” बुक के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिक्षण कार्यक्रमों की उपयोगिता पर चर्चा की –
शोभाग सिंह हाड़ा ने बताया कि राजस्थान शिक्षा विभाग शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। विद्यार्थियों को उनके कक्षा स्तर तक लाने के लिये विभाग द्वारा “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम संचालित हैं। इस कार्यक्रम की विभागीय समीक्षा एवं इसमें शैक्षिक सहभागिता को बढ़ाने के लिये इस वर्कशॉप में ग्रुप बना चर्चा की गई। इसमें वर्कबुक रेमिडिएशन, असेसमेंट, एल बेस्ड असेसमेंट, कैपेसिटी बिल्डिंग, शिक्षक एप ट्रेनिंग आदि पर भी चर्चा हुई। केस स्टडी एक्टिविटी हुई। बनाए गए ग्रुप शिक्षा, प्रगति, संभावना, समीक्षा, साक्षरता, सक्षम ने असेसमेंट में क्या करें, क्या हटाएं, डाटा कैसे उसे करे, वर्कबुक टेक्स्टबुक पर समन्वय कैसे करें, डिजिटल लर्निंग की कक्षा 1-8 में उपयोगिता, टीचर ट्रेनिंग की आवश्यकता, एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग, एबीएल किट कक्षाओं में कैसे सभी उपयोग करें आदि सभी बिंदुओं पर ग्रुप चर्चा कर प्रस्तुतिकरण दिया। वर्कशॉप में ग्रुप चर्चा पर जोर दिया गया। अच्छे आइडिया को सीरियसली समझे, सुने, उपयोग करें। दक्षता आधारित गतिविधि बनवाते हुए प्रस्तुतिकरण करवाया गया। सभी शिक्षकों ने शिक्षा में एक बड़े सुधार पर अपनी व्यक्तिगत राय रखी। वर्कशॉप में नए शिक्षकों को 7 दिन का प्रशिक्षण दिए जाने की प्लानिंग को लेकर सुझाव लिए गए।
फायर कैंप हुआ –
रात्रि को शासन सचिव नवीन जैन की उपस्थिति में फायर कैंप भी हुआ। जिसमें शिक्षकों ने गीत, कविता, कहानी, किस्से सुनाए। शासन सचिव नवीन जैन, निदेशालय से अरुण शर्मा ने प्रेरक कहानियां सुनाई और शिक्षकों को स्टोरी टेलिंग के माध्यम से बच्चों को छोटी छोटी कहानियां सुनाने, उनसे सुनने की गतिविधि को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में निदेशालय, समग्र शिक्षा, स्कूल शिक्षा एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर, शिक्षा सचिवालय, सिमेट के अधिकारियों ने भाग लिया।
