निंबाहेड़ा। विधा निकेतन विद्यालय परिवार ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा पूर्व विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने हवन पूजा का कार्यक्रम संपन्न किया। विद्या निकेतन विद्यालय की आचार्या लता सेन के अनुसार विद्यालय परिसर विद्यार्थियों ने अर्ध वार्षिक परीक्षा पूर्व हवन कर परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ कर पूजा और हवन से परीक्षा कार्य में उत्तम फल प्राप्ति का संदेश दिया विधार्थियो को विद्यालय परिवार ने हवन पूजा के माध्यम से भारतीय संस्कृति में हवन का विशेष महत्व बताते हुए सनातन संस्कृति से विधार्थियो को परिचय करवा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की।
सरस्वती मात के इस आशीर्वाद कार्यक्रम क्षेत्र के विद पंडित कृष्ण प्रसाद शर्मा ने विधि विधान से हवन पूजा संपन्न करा कर विधार्थियो से यज्ञ आहुति क्रिया संपन्न कराई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ऊंकार सिंह शक्तावत एवम सहायक प्रधानाध्यापक सिद्धि शंकर व्यास सहित लता सेन, सुरेश सिंह रावत, लक्ष्मी लोट, मीना शर्मा, दीपा कुमावत , जिनेद्र सामरिया, अर्जुन विजवा, प्रेमशंकर शर्मा, जितेन्द्र धाकड़, योगेश सुधार, राधा गाडरी ,कविता गर्ग सेविकाएं कांता शर्मा और पारस बाई आदि उपस्थित थे।
