निंबाहेड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी योजना के प्रदेश महामंत्री, जिला परिषद प्रतिनिधि एवं सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम के पुर्व अध्यक्ष मुकेश सिंह राजपुरोहित का लसड़ावन पधारने पर भाजपा मंडल महामंत्री राजेश जैन द्वारा दुपट्टा पहनाकर सपरिवार स्वागत किया। राजेश जैन ने बताया कि पुरोहित मोदी की जनकल्याणकारी योजना में प्रदेश महामंत्री हैं साथ ही अपने क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवी संघठनो से भी जुड़े हुए हैं, इनके द्वारा कोरोना काल से लेकर आज तक विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाता हैं। राज पुरोहित ने लसड़ावन पहुचने पर यहाँ स्थित रातड़िया भैरव देव के मंदिर पहुँच कर भैरव देव का आशीर्वाद लिया ॥
