प्रतापगढ़। गांव में खेरोट मे भारत आदिवासी पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे मांगीलाल निनामा के सानिध्य में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ नई आबादी बिरसा मुंडा स्टेडियम खेरोट में किया गया।
यह क्रिकेट प्रतियोगिता 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगी 17 दिसंबर को फाइनल मैच होगा।
कुल 16 टीम भाग ले रही है।
उद्घाटन मैच के दौरान मांगीलाल निनामा ने खिलाड़ियों को कहा कि आप खेल की भावना से खेले आपस में बैर नहीं रखें निर्णायक द्वारा जैसा भी निर्णय दिया जाता है स्वीकार करना है एवं विवाद पैदा नहीं करना है।
इस अवसर पर निर्णायकों को भी कहा कि आप भी सही एवं स्पष्ट फैसला करें। इस अवसर पर भारत आदिवासी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापगढ़ दीपक मीणा , मंडल संयोजक शेलु कटारा ,मंडल मंडल अध्यक्ष मुकेश वकील ,विजय मेघवाल एवं खेल प्रेमी रहे मौजूद।
