समावेशी विकास को केंद्र में रखकर करें योजनाओं का क्रियान्वयन- जिला कलक्टर डॉ. यादव
प्रतापगढ़।भारत सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास दृष्टिकोण के साथ अपने नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा सभी के लिये समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम एक विकास पहल है जिसका उद्देश्य उन क्षेत्रों के प्रदर्शन में सुधार करना है जो विभिन्न विकास मानकों पर पिछड़ रहे हैं।
इस कार्यक्रम को लेकर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति पीपलखूंट में बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम योजनाओं के अभिसरण, सभी स्तर पर सहयोग और जिलों के बीच प्रतिस्पर्धा पर आधारित है। बैठक में आशान्वित ब्लॉक पीपलखूंट की विभिन्न विकास मानकों जैसे शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और अवसंरचना आदि पर वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर आगामी लक्ष्य,चुनौतियों, प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में चर्चा की गई। बैठक में ब्लॉक में उपलब्ध संसाधनों पर बेहतर कार्य करने, ब्लॉक का सर्वांगीण विकास, नीति आयोग द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना, पेयजल, स्वच्छता, वित्तीय समावेशन तथा अन्य विकास के इंडिकेटर को लेकर चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अन्य ब्लॉक और बेहतर प्रदर्शन करने वाले ब्लॉको से सीखकर सर्वश्रेष्ठ में से एक बनने के लिये प्रेरित किया और समावेशी विकास को केंद्र मानकर योजनाओं के क्रियान्वयन करने के दिशा-निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन पोर्टल में डाटा सीडिंग के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए: जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने स्थानिक आवश्यकतानुसार कार्य कर विभिन्न पोर्टल पर रिपोर्टिंग को उचित तरीके से विहित समय पर किये जाने के दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से विभागवार विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन पोर्टल के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर डाटा सीडिंग सुचारू रूप से करने, शिक्षा विभाग को बच्चों की विद्यालय छोड़ने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण करने के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने और जिला परिषद स्तर पर भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न प्रस्ताव लेकर आशान्वित ब्लॉक से संबंधित पैरामीटर पर प्रगति लाने को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने जिले में आदर्श किसानों के उदाहरण सफलता की कहानी के रूप में तैयार करवाने के लिए निर्देश दिए जिससे अन्य किसान भी उनसे सीखकर आय आधारित खेती तथा जैविक खेती के लिए प्रेरित हो सके। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दुर्गा शंकर मीना, विकास अधिकारी मनोज डोसी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेश चन्द्र आमेटा, मुख्य योजना अधिकारी एवं सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डॉ. टी आर आमेटा, डॉ. जगदीप खराड़ी, परमेश्वर आदि उपस्थित रहे।
