आपराधिक तत्वों के विरूद्व अभियान के तहत् 110 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, 20 वाहन जब्त

प्रतापगढ़। पुलिस मुख्यालय जयपुर से राज्य स्तर पर चलाये जा रहे आपराधिक तत्वों यथा हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, आर्म्स एक्ट, भुमाफिया, शराबमाफिया, ड्रगमाफिया तथा वांरटियों के खिलाफ तीन दिवसीय अभियान के तहत् अभियान के दुसरे दिन जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द्र मीणा के सुपरविजन में समस्त वृताधिकारियों तथा जिले के समस्त थानाधिकारियों के द्वारा वृत तथा थाना स्तर पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया तथा संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सकिय गैंग के सदस्यों एनडीपीएस एक्ट तथा आर्म्स एक्ट, ईनामी अपराधी, सम्पति संबंधी अपराधों के अपराधी तथा व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 16 मोटर सायकिल वाहन को जब्त किया गया। स्थाई वांरटियों में कुल 110 03 ट्रेक्टर और 01 जेसीबी।