गांव में पुष्प वर्षा कर अक्षत कलश का किया स्वागत

प्रतापगढ़/खबर प्रवीण सिंह चुंडावत। जिला मुख्यालय के निकट बरडिया ग्राम पंचायत पर रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से पूजित अक्षत कलश का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। एवं आसपास के गांव खेड़ा काजली समंतपुरा खेरमगरी के गांवों से भी ग्रामीण डीजे लेके बरडिया पूजित अक्षत लेने पहुचे।
यह पूजित अक्षत सोमवार से घर घर पहुंचाएंगे। यह अभियान 1 से 15 जनवरी तक चलेगा। 22 जनवरी को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। उस दिन हर घर दीप जलाकर मंदिरों को सजा कर महा आरती कर भगवान राम के मंदिर में पुनः विराजमान को लेकर खुशियां मनाई जाएगी।