भैसौ की नाल पुलिया एवं सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट यह गांव मध्य प्रदेश सीमा से लगा हुआ है
लोहार खाली पंचायत के मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित है लुहार खाली पंचायत का भैंसों की नाल दुर्गम जंगल में बसा हुआ गांव भैंसों की नाल है। भैंसों की नाल गांव का बदहाली का मुख्य कारण है भ्रष्टाचार। इस मार्ग से दलोट तहसील से सीधा बड़ी सरवन मध्य प्रदेश के लिए सीधा और सरल रास्ता है जिससे यहां के गांव वासियों का आना-जाना हैं। लेकिन रास्ता सही नहीं होने के कारण आम्बिरामा के निवासियों को दानपुर होकर बड़ी सरवन और सैलाना जाना पड़ता है या दलोट होकर सैलाना होकर जाना पड़ता है। गांव वासियों का कहना है कि राजनेताओं ने जनता से पुलिया बनाने एवं रोड निकालने के नाम से पंचायती राज एवं विधानसभा में वोट बटोर लिए लेकिन न पुलिया बनी ना ही रोड निकला स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की पुलिया अधूरी होने के कारण पास में बहते पानी में होकर गुजरना पड़ता है। जहां हमेशा हादसे की स्थिति बनी रहती है मध्य प्रदेश की सीमा पर दुर्गम क्षेत्र होने के कारण अधिकारी और जनप्रतिनिधि पूरी तरह से लापरवाह है व खुलकर भ्रष्टाचार करते हैं और गांव के विकास में ध्यान नहीं देते हैं।
